भभुआ, नवम्बर 2 -- पुलिस ने शव का भभुआ के सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम गोविंद के साथियों ने मिर्गी की बीमारी होने की भी बात बताई भभुआ। रामगढ़ थाना क्षेत्र के मसाढ़ी के एक ईंट भट्ठा मजदूर की मौत रविवार को संदेहास्पद स्थिति में हो गई। मृतक 55 वर्षीय गोविंद भुइयां झारखंड के लोहरदगा जिला के तलसा खड़िया गांव का निवासी था। उसके साथ काम करने वाला बाबूलाल लोहरा ने रविवार को सदर अस्पताल में बताया कि वह लोग काम पर जा रहे थे। गोविंद बोला कि आज हमारी तबीयत ठीक नहीं है। हम काम पर नहीं जाएंगे। वह लोग काम पर चले गए। जब काम से लौटे तो देखे कि अपने कमरे में गोविंद मृत पड़ा हुआ है। इसकी सूचना ईंट भट्ठा मलिक को दी गई। ईंट भट्ठा मलिक ने रामगढ़ थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। बताया गया है कि रामगढ़ थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर उसके शव का पंचरामा किया और स...