भभुआ, नवम्बर 15 -- रंग-गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाने विधायक आवास पहुंचे समर्थक दुर्गावती,एक संवाददाता। रामगढ़ विधानसभा का सर्वांगीण विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र अब राज्य में रोल मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। उक्त बातें रामगढ़ विधानसभा के नवनिर्वाचित बसपा विधायक सतीश यादव उर्फ पिंटू ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कही। वह बिछियां स्थित अपने आवास पर विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद पहली बार समर्थकों के बीच थे। शनिवार की सुबह से ही काफी भीड़ इकट्ठा हुई थी। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान रामगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए डिग्री कालेज भवन का निर्माण करवाना प्राथमिकता है। आईटीआई एवं पालटेक्निक कालेज भी खुलवाएंगे। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में ट्रामा सेंटर बनवाने...