जहानाबाद, फरवरी 20 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय रामगढ़ में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। मेले का दीप प्रज्जवलित कर अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ प्रेम आनंद प्रसाद एवं एपीओ दिलीप कुमार सिंह ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित और संचालन शिक्षक अरुण कुमार के द्वारा किया गया। सीओ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रखंड के सभी प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिका एक से बढ़कर एक टीएलएम इस प्रदर्शनी में लेकर आए है, जो यह दिखाता है कि प्रखंड के स्कूलों में बेहतर शिक्षा संचालन किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के स्टॉल पर जाकर उनके टीएलएम के बारे में जानकारी प्राप्त की। एपीओ शिक्षा विभाग ने कहा कि आज टीएलएम युक्त शिक्षण काफी जरूरी हो गया है।सभी ...