कोडरमा, नवम्बर 29 -- कोडरमा। रामगोविंद कॉलेज परिसर में अशोक लेलैंड का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव किया गया। इस अवसर पर कुल 43 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सहायक निदेशक प्रो. पुरुषोत्तम कुमार ने कंपनी प्रतिनिधियों का सम्मान किया। सहायक प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. चमन प्रकाश ने जानकारी दी कि आने वाले समय में कई अन्य प्रतिष्ठित कंपनियाँ भी कॉलेज का दौरा करेंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस वर्ष संस्थान प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...