संवाददाता, दिसम्बर 11 -- यूपी में बहराइच जिले के महाराजगंज कस्बे में हुए बवाल में एक युवक की मौत पर दोषसिद्ध करार दिए गए 10 लोगों की सजा पर आज अदालत अपना फैसला सुनाएगी। फैसले के मद्देनजर पुलिस महकमे ने कोर्ट परिसर, जिले व विशेषकर महाराजगंज व आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है। कोर्ट परिसर में काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। हरदी थाने के महाराजगंज में 13 अक्तूबर 2024 को प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर के दौरान हिंसा व रामगांव थाने के रेहुवा मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या के बाद लगभग एक सप्ताह तक बवाल वला था। बवाल के मद्देनजर तत्कालीन सीओ महसी रूपेन्द्र गौड़, एएसपी ग्रामीण डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी को हटाया गया था। स्थित सामान्य होने के बाद एसपी वृंदा शुक्ला का भी तबादला किया गया था। 13 अक्तूबर की रात हरदी थाने के अब्दु...