लखनऊ, मई 16 -- जाति धर्म पर काम करने वाले विकृत मानसिकता वालों पर मैनें की थी टिप्पणी लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य राम गोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर अपनी टिप्पणी पर उठे विवाद के बाद अब सफाई देते हुए भाजपा को घेरा है। उन्होंने कहा कि अगर गाली देने वालों को व्योमिका सिंह की जाति पता चल जाती तो वे उन्हें भी गाली देते। राम गोपाल यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के कुछ राज्यों में विशेषकर उत्तर प्रदेश में जहाँ धर्म, जाति और वर्ग देखकर लोगों पर फ़र्ज़ी मुकदमे लगाये जा रहे हों, जाति धर्म के आधार पर एनकाउंटर किये जा रहे हों, जाति धर्म के आधार पर गैंगस्टर लगा कर संपत्ति जब्त की जा रही हो, जाति धर्म और वर्ग देखकर महिलाओं पर अत्याचार किए जा...