मुरादाबाद, मई 16 -- क्षेत्र के गांव दिनौरा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव द्वारा की गई टिप्पणी पर अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ भड़क गया। अंबेडकर पार्क में बैठक करने के बाद नारेबाजी करते हुए अंबेडकर युवक संघ के पदाधिकारी तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बिलारी को दिया, इसके बाद अंबेडकर संघ के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर रामगोपाल यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी। शुक्रवार को ज्ञापन में कहा कि हम भारतीय हैं। देश की सेवा करने वाले सैनिक किसी भी धर्म या जाति के नहीं होते हैं। भारत की मुस्लिम समाज की बेटी सोफिया कुरैशी, दलित समाज की बेटी विंग कमांडर के पद पर तैनात है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो कार्य उन्होंने किया, उस पर देश को गर्व क...