कोडरमा, जून 27 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामगविंद ग्रुप ऑफ कॉलेज, कोडरमा में टाटा ईवी कंपनी की ओर से बीटेक और डिप्लोमा विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन शाखा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। संस्थान के निदेशक डॉ. विशाल कुमार ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्लेसमेंट प्रक्रिया का नेतृत्व टाटा ईवी के मानव संसाधन प्रबंधक मोहम्मद साजिद आलम ने किया। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 24 विद्यार्थियों का चयन हुआ, जिनमें 10 डिप्लोमा विद्यार्थी डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी और 14 बीटेक विद्यार्थी ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी पद के लिए चुने गए। चयनित सभी छात्रों की पोस्टिंग पुणे में की जाएगी। इस सफल आयो...