मिर्जापुर, सितम्बर 21 -- मिर्जापुर,संवाददाता। पितृपक्ष के महालया पर विंध्याचल के शिवपुर स्थित छोटी गया के रूप में प्रसिद्ध रामगया घाट पर अपने पितरों को तर्पण,पिंडदान करने के लिए भीड़ उमड़ी। जनपद समेत प्रयागराज आदि जिले से आए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने तर्पण,पिंडदान कर अपने पूर्वजों की आत्मा को शांति प्रदान कर पिरवार की सुख,शांति,समृद्धि के साथ ही वशंवृद्ध का आशीर्वाद लिया। रामगया घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर तक पूरे घाट पर तिल रखने का भी जगह नहीं बचा। अपने पुरोहितों के निर्देशन में कालीतिल से तर्पण कर कालीतिल जौ का आटा,खोया आदि का पिंड,दूध,गुड़ मिश्रित खीर गाय के उपली के अहरा की आंच पर बनाकर पितरों के नेमित्त कौवा,कुत्ता और गाय को खिलाकर पूर्वजों की आत्मा की शांति की कमाना करते हुए परिवार की स...