हल्द्वानी, मई 19 -- रामनगर, संवाददाता। पीरूमदारा में नकाबपोश ने घर पर अकेली महिला पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से महिला के हाथ और गर्दन पर चोट आई है। हमले से घायल महिला को परिजन अस्पताल ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कुछ दिनों पहले पीरूमदारा में ही नकाबपोश बाइक सवार ने महिला का चेन छीनने का प्रयास किया था। सोमवार को राकेश पुत्र रामप्रकाश निवासी उदयपुरी चौपड़ा पीरूमदारा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पुत्र -पुत्री के साथ वह बगीचे में काम करने गए थे। उनकी पुत्रवधू महावती पत्नी हरि प्रकाश घर में अकेली थी। बताया कि सुबह करीब 10 बजे एक नकाबपोश ने उनका दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही आरोपी ने महिला पर हमला कर दिया। महिला ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग पहुंचे। लोगों को पुत्र वधू घर के बाहर बेहोश हालत में मिली। उ...