हल्द्वानी, जनवरी 27 -- भवाली। रामगढ़ बाजार में पिछले कई दिनों से बिजली गुल रहने से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार अंधेरे के कारण व्यापार, पर्यटन और स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। व्यापारियों और स्थानीय लोगों का सब्र आखिरकार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन जवाब दे गया और देर शाम बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका गया।लोगों ने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के दिन भी बाजार अंधेरे में डूबा रहा| ग्राम प्रधान लता जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अभय पाण्डे के नेतृत्व में व्यापारियों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया और जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन के दौरान नवाब हुसैन, अंकित दरमवाल, अजय पाण्डे, तारा भट्ट, साकेत ल...