देवघर, दिसम्बर 5 -- देवघर, प्रतिनिधि रामगढ़ पुलिस ने गुरुवार को देवघर के कुंडा में कार्रवाई करते हुए आईटी एक्ट के एक मामले में लंबे समय से वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर कुंडा थाना क्षेत्र में दबिश देकर युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान देवीपुर थाना अंतर्गत बाघमारी गांव निवासी योगेंद्र राणा के रूप में की गई है। वह रामगढ़ थाना कांड संख्या- 8/20 के तहत आईटी एक्ट में नामजद है। उसपर लाखों रुपए की ठगी और धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है। घटना के अनुसार, रामगढ़ पुलिस टीम गुरुवार सुबह कुंडा थाना पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी। उसके बाद संयुक्त टीम तैयार की गई। टेक्निकल टीम द्वारा मिले लोकेशन इनपुट के आधार पर पुलिस ने चित्तोलोढ़िया में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरोपी योगेंद्र राणा...