रामगढ़, नवम्बर 21 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ कैंट प्रधान डाकघर में कार्यरत सहायक पोस्टमास्टर रविशंकर राय की कार्य कुशलता,व्यवहार और डाक विभाग की सेवाएँ को जन जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए डाक अधीक्षक हजारीबाग आशुतोष कुमार सिन्हा ने उन्हें रामगढ़ सब डिवीजन का मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव बनाया है। मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव रविशंकर ने डाक अधीक्षक को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि डाक अधीक्षक की जिम्मेवारी का पूरी ईमानदारी से पालन करुंगा। उनके मार्गदर्शन में प्रत्येक कर्मचारी के सहयोग से हजारीबाग डिवीज़न देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरान्वित हुआ है। जिस विश्वास के साथ डाक अधीक्षक ने उन्हें मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव बनाया है, मैं डाक विभाग की सेवा को जन-जन तक पहुंचाने में हरसंभव प्रयास करुंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...