रामगढ़, दिसम्बर 7 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर तले राज्य के छात्रों एवं छात्राओं के हक अधिकार की रक्षा तथा लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर छात्र अधिकार पदयात्रा बीते 04 दिसंबर से डुमरी (चिरैया मोड़) गिरिडीह से प्रारंभ होकर बगोदर, बिशुनगढ़, हजारीबाग, मांडू , कुज्जु, नयामोड होते हुए छात्र अधिकार पदयात्रा रामगढ़ पहुंच चुकी है। जेएलकेएम रामगढ़ जिला कमेटी की ओर से पदयात्रा का भव्य स्वागत हुआ। लोगों में एक नई जोश, उत्साह और उमंग इस पदयात्रा में देखी गई। यह पदयात्रा ओरमांझी रांची होते हुए 9 दिसंबर को विधानसभा धरना स्थल रांची में विशाल जनसभा के साथ संपन्न होगी। इस पदयात्रा में रामगढ़ जिला की अहम भूमिका होगी तथा पदयात्रा में सैकड़ो लोग शामिल होंगे। पदयात्रा की प्रमुख मांगों में मुख्य रूप से खतिया...