रामगढ़, जुलाई 30 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने केंद्रीय परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में बुधवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) के तहत बोकारो और रामगढ़ जिले की सड़क निर्माण की योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग की। साथ ही साथ पश्चिम बंगाल और झारखंड को जोड़ने हेतु अन्तर्राज्यीय सड़क निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को इस बात से अवगत कराया कि सीआरआईएफ के तहत बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत गझंडी मोड़ से हुरलुंग भाया चतरोचट्टी 27 किलोमीटर पथ निर्माण, ललपनिया रजरप्पा मोड़ से रजरप्पा रोड तक 20 किलोमीटर पथ निर्माण और रामगढ़ जिले के फोरलेन रोड एनएच 33 पर सांडी मोड़ से बिजुलिया (ओल्ड एन एच 33)12...