रामगढ़, अगस्त 25 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के कॉन्फ्रेंस हॉल में आगामी 13 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम व जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर सचिव अनिल कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक दिलीप महली सहित जिले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी एन.पी.ए. गैर निष्पादित परिसंपत्ति ऋण खातों का निपटारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते के आधार पर किया जाएगा। जिला जज प्रथम विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को पूरे देश के सभी व्यवहार न्यायालयों में किया जाएगा।...