रामगढ़, फरवरी 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला नकटीगाढ़ा के पास मेन रोड में गोला नर्सिंग होम का उदघाटन रामगढ़ विधायक ममता देवी, जिला सांसद प्रतिनिधी राजीव जयसवाल व पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने फीता काट कर उदघाटन किया। इससे पूर्व नर्सिंग होम के संचालक कमलेश कुमार महतो ने विधायक को बुके देकर स्वागत किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर ईलाज की सुविधा उपल्ब्ध कराने में नर्सिग होम मील का पत्थर साबित होगा। इस तरह के नर्सिग होम के खुलने से प्रखंड के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जिला सांसद प्रतिनिधि ने कहा इस अर्थयुग में अमीरों के साथ गरीबों का भी इलाज अस्पतालों में संभव हो सके ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए। लोगों को अब शहर जैसा सुविधा इस नर्सिंग होम में ही मिलेगा। मौके पर मुरारी प्रसाद, नंदकिशोर महतो, प्रकाश महतो, डॉ सब्तून ...