रामगढ़, अगस्त 2 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत दोहाकातू पंचायत के बनखेता उरबा टोला के ग्रामीण विगत कई दिनों से बिजली संकट झेल रहे थे। ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पूरा टोला अंधेरे में डूबा था। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक ममता देवी को जानकारी दी। जनसमस्याओं के प्रति सजगता दिखाते हुए विधायक ने तुरंत संज्ञान लिया और संबंधित विभाग से समन्वय कर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। जिसका उद्घाटन शुक्रवार को रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने फीता काटकर किया। इस दौरान वे ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में अधिग्रहण की गई जमीन का मुआवजा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और आर्थिक संकट है। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई लोग दूषित पान...