रामगढ़, नवम्बर 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद की ओर से गुरुवार को रामगढ़ शहर के आठ वार्डों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहेजमुक्त विवाह को लेकर एक भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान परिषद की ओर से आमजन को नि:शुल्क विवाह फॉर्म का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी दिव्या कुमारी और ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने भाग लिया। रैली शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए दहेजमुक्त विवाह के महत्व और सामाजिक परिवर्तन का संदेश देती रही। लोगों ने तालियों और पुष्पवर्षा से प्रतिभागियों का स्वागत किया। मौके पर ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद की ओर से श्री गुरुगोविंद सिंह ऑडोटोरियम में 30 नवबंबर को आयोजित होने वाला चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह, जिस...