रामगढ़, दिसम्बर 17 -- रामगढ़ के घाटो थाना क्षेत्र के आरा सारूबेड़ा में मंगलवार को मतवाला हाथी ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को पटककर मार डाला। इनमें एक सीसीएल का सुरक्षाकर्मी भी शामिल है। पहली घटना दोपहर 2.15 की है, जहां हाथी ने इचाकडीह निवासी स्व बुधन रजवार के 32 वर्षीय पुत्र अमित कुमार को पटक कर मार डाला। वह सारूबेड़ा सीसीएल परियोजना में सुरक्षाकर्मी था। वहीं दूसरी घटना रात 10.30 बजे की है। जब रामगढ़ से घाटो की ओर बाइक से जा रहे व्यक्ति को हाथी ने पटक कर मार डाला। मृतक अमूल महतो गिद्दी प्रखंड स्थित डाड़ी का रहने वाला था। वन विभाग और पुलिस ने बताया कि दो मृत महिलाओं में एक वेस्ट बोकारो निवासी महावीर मांझी की पत्नी पार्वती देवी थीं, जबकि दूसरी महिला सावित्री देवी आरा कोलियरी निवासी स्व. लखन करमाली की पत्नी थी। अमित के परिजनों ने बताया कि उ...