लखीसराय, सितम्बर 13 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। लंबे समय से हाई स्कूल की मांग कर रहे रामगढ़ गांव के ग्रामीणों को अब उम्मीद की किरण नजर आ रही है। हाल ही में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र से मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाया और एक लिखित आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि हाई स्कूल की अनुपलब्धता के कारण खासकर गांव की लड़कियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष दर्जनों छात्राएं केवल इस कारण से अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ देती हैं क्योंकि उन्हें हाई स्कूल के लिए दूर स्थित कस्बों में जाना पड़ता है। परिवहन की कमी और सामाजिक कारणों की वजह से अभिभावक अपनी बेटियों को बाहर नहीं भेज पाते। इस गंभीर मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने रामगढ़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण कि...