दुमका, दिसम्बर 7 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सातवीं लघु सिंचाई गणना की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता हरिलाल महतो ने गणना कार्य की बारीकियों, तकनीकी प्रक्रियाओं तथा फील्ड सर्वे के मानकों पर विस्तृत जानकारी दी। प्रखंड क्षेत्र में इस गणना कार्य के लिए कुल 7 पर्यवेक्षक और 79 प्रगणकों की नियुक्ति की गई है। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रगणक अपने क्षेत्र में कुओं, तालाबों, आहर-पईन, लिफ्ट सिंचाई, चेकडैम सहित सभी सिंचाई संरचनाओं का सही, वास्तविक और प्रमाणित डेटा समयबद्ध तरीके से दर्ज करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि लघु सिंचाई गणना राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण प्रक...