नैनीताल, जुलाई 23 -- गरमपानी, संवाददाता। रामगढ़ ब्लॉक के मौना-बैरोली मार्ग किनारे लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक की शिनाख्त बैरोली निवासी स्पर्श सिंह जीना के रूप हुई। हालांकि, मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह सड़क किनारे एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पड़ा देखा। इसकी सूचना क्वारब चौकी पुलिस को दी गई। चौकी प्रभारी गोविंदी टम्टा, कांस्टेबल तारा कंबोज, अंकित सुयाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया मृतक 35 वर्षीय स्पर्श सिंह जीना पुत्र किशन सिंह जीना, बैरोली का रहने वाला है। मृतक के सिर, हाथ और पैर में चोट के निशान हैं। चौकी प्रभारी टम्टा ने बताया प्रथमदृष्टया सड़क में गिरने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। सीएचसी सुयालबाड़ी से शव पोस्टमार्टम को नैनीताल भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ...