रामगढ़, सितम्बर 16 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। सृजन और निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा बुधवार को रामगढ़ में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। शहर के विभिन्न इलाकों में सुबह से ही मंदिरों, कारखानों, गैराजों और कार्यस्थलों पर पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो जाएगा। श्रद्धालु भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजन कर समृद्धि और उन्नति की कामना करेंगे। रामगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र और छोटे-बड़े प्रतिष्ठानों में पूजा का विशेष महत्व रहता है। फैक्ट्रियों व गैराजों में सुबह से ही कामकाज बंद कर औजारों और मशीनों को सजाया जाएगा। बाद में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उनकी पूजा की जाएगी। कई स्थानों पर हवन और प्रसाद वितरण का भी आयोजन होगा। पूजा को लेकर बाजारों में सुबह से ही रौनक रही। पूजन सामग्री, फूल-माला और सजावटी सामान की दुकानों पर ...