दुमका, नवम्बर 13 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ के ब्लॉक रोड स्थित टेंम्पू स्टेंड ग्रांउड में यंग क्रिकेट क्लब रामगढ़ के द्वारा पहली बार शॉर्ट सर्कल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार की रात्रि में किया गया। मैंच का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा एवं थाना प्रभारी मनीष कुमार ने फीता काट कर एवं बेटिंग बालिंग कर किया गया। पहली बार रामगढ़ में आयोजित नॉक आउट सिस्टम पर आधारित इस मैच में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था। उद्घाटन मैच बदरा एवं जोगिया टीम के बीच खेला गया। आठ- आठ ओवर के इस मैच मे पहले बेटिंग करने उतरी जोगिया की टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित ओवरों में 12 चौके लगाए। वहीं बदरा टीम के खिलाड़ी लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 8 चौके लगा सके। सेमीफाइनल में रामगढ़ टीम, ब्लॉक टीम, जोगिया तथा शंकरपुर की टीम पहुंची थी। जहां ...