रामगढ़, मार्च 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने बुधवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शून्यकाल में रामगढ़ महाविद्यालय को विश्वविद्यालय में अपग्रेड करने की मांग को जोरदार तरीके से उठाया। विधायक ममता देवी ने सदन में कहा कि रामगढ़ जिला शैक्षणिक रूप से समृद्ध होने के बावजूद अब तक विश्वविद्यालय की सुविधा से वंचित है। वर्तमान में रामगढ़ महाविद्यालय, जो विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के अधीन संचालित होता है, जिले के हजारों छात्रों की उच्च शिक्षा का केंद्र है। ऐसे में इसे विश्वविद्यालय का दर्जा देने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को अत्यधिक लाभ मिलेगा और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या नई शिक्षा नीति के तहत रामगढ़ महाविद्यालय को विश्वविद्यालय ...