दुमका, जून 23 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत 22 जून को पंचायत कांजवे के 4 गांव, कारूडीह पंचायत के 7 गांव तथा कोआम पंचायत के 4 गांव सहित 15 गांव में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत शिविरों का आयोजन कर उपस्थित ग्रामीणों को सरकारी योजना की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ग्राम स्तरीय शिविर का आयोजन कर वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन तथा दिव्यांग पेंशन संबंधी आवेदन प्राप्त किया गया। साथ ही बैंकिंग सेवाओं विभिन्न जीवन बीमा योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ आम आदिवासी ग्रामीण तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। सरकारी योजना के बारे में जागरूकता अभियान चलाकर इनका लाभ सीधे लोगों तक पहुंचना गया। इन शिविरों में सभी विभागों के ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिगण तथा कृषक मित्र, सहिया ,सेविका ,एएनएम सीएसपी संचालक, ग्राम रोजगार सेवक पंच...