रामगढ़, नवम्बर 16 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती और झारखंड के 25 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रामगढ़ महाविद्यालय परिसर में खेलकूद का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आजसू केंद्रीय सदस्य पंकज वर्णवाल ने की, जबकि आयोजन का नेतृत्व डिफेंस वॉरियर्स फिजिकल अकादमी के संचालक विशाल कुमार ने किया। इस दौरान 1600 मीटर और 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू पार्टी नगर परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा नेता नीतीश निराला, अनिल पटेल, अजय करमाली, तपेश्वर महतो, अंकित अग्रवाल और सुरेश महतो मौजूद रहे। अतिथियों ने फीता काटकर प्रति...