नैनीताल, दिसम्बर 5 -- भवाली, संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज तल्ला रामगढ़ में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किशोरी बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में छात्राओं ने अपने आस-पास के असुरक्षित स्थानों की पहचान कर उन्हें साझा किया, जिससे सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने में मदद मिली। कार्यक्रम में घरेलू हिंसा, स्वस्थ बेटी-उज्ज्वल भविष्य, बाल विवाह और यूसीसी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। मेडिकल ऑफिसर डॉ. श्वेता सिंह ने मेंस्ट्रुअल हाइजीन, एनीमिया, गर्भाशय कैंसर, पौष्टिक आहार और स्वच्छता पर उपयोगी जानकारी दी। बाल विकास परियोजना अधिकारी पार्वती कोरंगा ने नंदा गौरा योजना, बाल विवाह रोकथाम, यूसीसी, चाइल्ड हेल्पलाइन एवं महिला हेल्पलाइन के बारे में जागरूक किया। कार्यशाला के माध्यम से बालिकाओं को आत्मरक्षा, स्वास्थ्य ए...