रामगढ़, मई 10 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि शहर के रामगढ़ कॉलेज के समीप टायर मोड़ में बचपन प्ले स्कूल का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर स्कूल का उद्घाटन किया। सांसद ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कहा ऐसा प्रतीत हो रहा कि एक बड़े कैंपस में शानदार आधारभूत संरचना के साथ वातानुकूलित और उन्नत तकनीक से लैस क्लासरूम के जरिए बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनके प्रारंभिक शिक्षा की दिशा में बेहद हितकर साबित होगा। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा ही बच्चों का आधार बनती है। बच्चों के भविष्य के सपनों को उड़ान देने के लिए उन्हें गुणवत्त शिक्षा बेहद जरूरी है। उन्होंने स्कूल के संचालक शिव शरण साहू को इस नेक शुरुआत के लिए ढेरों शुभकामनाएं और अ...