नैनीताल, अक्टूबर 13 -- भवाली, संवाददाता। दीपावली पर वर्षों से सूने पड़े गांवों के घर इस बार दीयों से रोशन दिखाई देंगे। रामगढ़ ब्लॉक के झुतिया तोक और रेतीखान गांव के 27 वर्षीय धीरज शर्मा अपने साथियों के साथ अभियान चलाकर बंद घरों में दीप जलाएंगे। धीरज की टीम करीब 25 गांवों के बंद घरों में दीप जलाने के साथ-साथ घर के मालिकों को त्योहार पर गांव लौटने का निमंत्रण भी देगी। धीरज ने कहा कि कई परिवार हल्द्वानी, दिल्ली और अन्य शहरों में बस चुके हैं, लेकिन उनका दिल आज भी पहाड़ों पर है। टीम अलग-अलग टोलियों में बंटकर हर गांव के युवाओं को जोड़कर इस मुहिम को जारी रखेगी। धीरज ने बताया कि इससे प्रवासियों को उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और त्योहारों से जोड़ा जा सकेगा। इस बार दीवाली में किसी घर को अंधेरे में नहीं छोड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...