रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि सिख पंथ के नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर की 350 वीं शहीदी शताब्दी पर्व भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दियाला की शहादत को समर्पित विशेष जागृति यात्रा गुरुवार की रात रामगढ़ पहुंची। एसबीआई कार्यालय के समीप सिख संगत ने जागृति रथ का दर्शन किया और प्रसाद ग्रहण किया। संगत के ठहरने की व्यवस्था श्री गुरु सिंह सभा भवन में की गई। पालकी साहिब बस में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पावन स्वरूप और गुरु साहिब के पुरातन शस्त्र विराजमान थे। जागृति रथ नगर कीर्तन के रूप में सुभाष चौक होते हुए गुरुद्वारा साहिब पहुंचा, जहां अरदास की गई। इस दौरान सरदार दलजीत सिंह आनंद उर्फ गुल्लू आनंद गुरु महाराज की जीवनी का व्याख्यान करते हुए संगत को प्रेरित कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया गया। संगत ने ग...