रामगढ़, मई 4 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़ के परिसर में दो दिवसीय रामगढ़ जिला कराटे चैंपियनशीप 2025 का संपन्न हुआ। इसमें विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 300 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, राधा गोविंद विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षक प्रदीप कुमार रजक, समाजसेवी सुशांत पांडेय उपस्थित थे। सांसद ने कहा कि रामगढ़ में ऐसी प्रतिभाएं पल रही हैं, जिन्हें यदि सही मार्गदर्शन और संसाधन मिलें तो ये अंतरराष्ट्रीय पदकों की दावेदार बन सकती हैं। मैं यहां के बच्चों में भविष्य का सेंसई, भविष्य की चैंपियन देख रहा हूं। कराटे आज सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुक...