रामगढ़, दिसम्बर 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि परम गुरु ओशो के छोटे भाई और प्रसिद्ध ओशो संन्यासी स्वामी शैलेंद्र सरस्वती का आगमन आगामी 24 दिसंबर को रामगढ़ में होने जा रहा है। इस अवसर पर शहर के शहनाई वेंकट हॉल, कैथा मौसी बाड़ी के सामने एक विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह बात रविवार को श्रीश्याम कॉप्लेक्स में आयोजित प्रेस वार्ता में कमल बड़िया, केशव बड़िया, मीना, दीपा कारी, श्याम, संतोष गुप्ता, अजय गुप्ता, साहब कुमार, भोजनाथ दोशी,रेखु, सोनी, कुणाल ने संयुक्त रूप से कही। उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर की शाम उद्घाटन कार्यक्रम के साथ आयोजन का शुभारंभ होगा, जिसे लेकर रामगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों के ओशो साधकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों के अनुसार साधकों के रहने और भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है, ताकि देश-विदेश से आन...