पलामू, अगस्त 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव में सोमवार की रात में शराब के नशे में पति ने पत्नी को लाठी से पीटकर हत्या दी है। रामगढ़ थाना की पुलिस ने मंगलवार को दिन में घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। मृतका की पहचान बाघी गांव निवासी विफन भुइयां की 40 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गई है। रामगढ़ के थाना प्रभारी ओम प्रकाश शाह ने बताया कि मृतक के पिता, गढ़वा जिले के रमकंडा कस्बा निवासी किशुन भुइयां के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी विफन भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतका के पिता की ओर से दिए गए आवेदन के अनुसार सोमवार की शाम में शराब के नशे सूचक के दामाद ने अपनी पत्नी को पीट रहा ...