नैनीताल, जनवरी 19 -- भवाली, संवाददाता। रामगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रह रहे नेपाली नागरिकों का आधार कार्ड बनाने के मामले में जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रामगढ़ क्षेत्र के बोहराकोट, उमागढ़ ग्रामसभा समेत आसपास के गांवों में रह रहे नेपाली मूल के सैकड़ों लोगों के आधार कार्ड बनाने का आरोप है। लोगों का कहना है कि इन नेपाली नागरिकों के करीब 50 से 60 आधार कार्ड बनाए गए हैं और वे सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा रहे हैं। मामले को लेकर यूथ कांग्रेस के सचिव प्रबल दरम्वाल ने कहा कि आधार कार्ड किसकी ओर से ओर से और किन दस्तावेजों के आधार पर बनाए गए। साथ ही इस मामले की निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि आधार कार्ड राष्ट्रीय पहचान से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। ऐस...