नैनीताल, अगस्त 29 -- मुक्तेश्वर, संवाददाता। रामगढ़ ब्लॉक में शुक्रवार को नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख दीपक कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख रणजीत सिंह जीना, कनिष्ठ उप प्रमुख पूनम मेहता समेत 29 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शपथ ली। ब्लॉक सभागार रामगढ़ में सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। ब्लॉक में कुल 31 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं, जिसमें से 29 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। जबकि 2 सदस्य अनुपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख पुष्पा नेगी ने की। इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी रामगढ़ वीसी पंत (प्रभारी अधिकारी, संयुक्त कार्यालय नैनीताल) ने नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद और गोपनीयता शपथ दिलाई। नवनियुक्त ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि विकासखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य पर काम किया जाएगा। काश्तकारों की समस्या, रामगढ़ फल पट्टी में उद्...