रामगढ़, अक्टूबर 18 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। धनतेरस के अवसर पर शुक्रवार को जिलेभर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह से ही खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी और देर रात तक बाजारों में रौनक बनी रही। सर्राफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, झाड़ू और पूजन सामग्री की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ से बाजार गुलजार रहा। फेस्टिव ऑफर्स, जीएसटी में राहत और बढ़ते उपभोक्ता विश्वास का असर इस बार के कारोबार में साफ दिखा। अंतिम समाचार मिलने तक अनुमान है कि धनतेरस पर जिले में लगभग 115 से 125 करोड़ रुपये के बीच का कारोबार हुआ, जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 10 से 12 प्रतिशत अधिक है। - सोना-चांदी के बाजार में दमदार खरीदारी सर्राफा बाजार में धनतेरस की चमक सबसे अधिक रही। सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ ज्वेलरी दुकानों पर उमड़ पड़ी। सोने की खरीदारी औसतन 1...