रामगढ़, नवम्बर 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन और स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में बंधन बैंकट हॉल में शुक्रवार रामगढ़ जिले में दो दिवसीय रेफरी, जज एवं कोच सेमिनार का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए, जो कराटे के नवीनतम नियमों और तकनीकों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। सेमिनार में प्रतिभागियों को वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नवीनतम कुमिते और काता नियमों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। शनिवार को इस सेमिनार के अंतर्गत केआईओ द्वारा रेफरी, जज और कोच की आधिकारिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। सेमिनार का संचालन केआईओ रेफरी आयोग के चेयरमैन और डब्लूकेएफ रेफरी हांशी प्रेमजीत सेन की ओर किया जा रहा है। उनके मार्गदर्शन में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए कराटे प्रशिक्षक, निर्णायक और रे...