रामगढ़, अक्टूबर 18 -- झारखंड के रामगढ़ जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ने अपने साथी गार्ड की कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी और फिर थाने में आकर सरेंडर कर दिया। आरोपी की पहचान रजरप्पा थाना क्षेत्र के पटमदगा गांव निवासी शंकर महतो (30) के रूप में हुई है। यह घटना गुरुवार देर रात रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। इस मामले की जानकारी देते हुए रामगढ़ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि साईं सिक्योरिटी कंपनी के सुरक्षा गार्ड शंकर महतो ने अपने साथी गार्ड सुनील कुमार सिंह की कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी। उसने पीड़ित पर कम से कम पांच बार हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में आरोपी ने हथियार के साथ रामगढ़ थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके प...