रामगढ़, फरवरी 16 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। गर्मी की आहट मात्र से जिले के नदी-तालाबों में पानी की कमी दिख रही है। फरवरी मध्य में ही कुएं और तालाब दम तोड़ने लगी है। कुछ तालाब तो अभी ही सूखने लगे तो कई इसके करीब हैं। वहीं नदियों का जलस्तर भी कम होना शुरू चुका है। हालांकि पिछले साल अंतिम समय की अच्छी बारिश थोड़ी राहत प्रदान कर रहा है। लेकिन मार्च जाते-जाते स्थिति विकराल होना लगभग तय है। पहले जहां 80-100 फीट में पानी की अच्छी उपलब्धता मिल जाती थी, अब वैसे पानी के लिए 300 से 500 फीट की गहराई तक जाना पड़ रहा है। वहीं पिछले साल ही जिले के कई इलाकों में 1 हज़ार फीट तक बोरिंग करने पर भी पानी नहीं मिलने की सूचना है। जिले में कई ऐसे इलाके भी हैं जो डार्क जोन की कैटगरी में चिन्हित हैं। जहां एक हज़ार फीट में भी पानी की धार पकड़ में नहीं आ रही। हालांकि जल स...