दुमका, मई 22 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। गर्मी दिन और रात दोनों समय बिजली रामगढ़ प्रखंड के लोगों को रूला रही है। हालांकि बुधवार को देर शाम हुई बारिर से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं बिजली के आवंटन की बात करें तो फूल लोड है, लेकिन मेंटेनेंस सिस्टम सही नहीं होने के कारण बिजली आपूर्ति करने में बिजली कर्मियों के पसीने छूट रहे है। अभी जिले के सभी ग्रिड सब स्टेशन को फूल लोड बिजली आपूर्ति होती रही है। पिक आवर में बिजली का लोड काफी बढ़ जाता है। इस बाबत बिजली विभाग एसडीओ राज कमल किशोर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हंसडीहा से रामगढ़ के बीच 7 से 8 पोल गिर चुका है। साथी आंधी तूफान के कारण बड़ी रनबहियार के आसपास 2 से 3 पोल गिरे हुए हैं। मौसम खराब होने के कारण उसकी मरम्मती नहीं हो पा रही है। बता दें की बुधवार को दिन में गर्मी अधिक होने पर फॉल्ट को ले...