दुमका, अक्टूबर 23 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। 45 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति की लाश रामगढ़ थाना अंतर्गत दुधवा गांव के पास एक झाड़ी से बरामद की गई है। हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक देने की आशंका जतायी गई है। मृतक की पहचान रामेश्वर गोडइत उर्फ टमाटर गोडाइत रामगढ़ थाना अन्तर्गत फुदनी गांव निवासी के रुप में हुई है। अधेड़ रामेश्वर चरवाहा था और मवेशी चराकर अपने परिवार वालों का भरण-पोषण किया करता था। परिजनों के अनुसार रामेश्वर मंगलवार को शाम के करीब 4 बजे मवेशी चराने के बाद घर से निकला था। वह जाते वक्त यह बता कर निकला था कि वह रात में नहीं आ पाएगा। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति के गले में गमछे का निशान भी पाया गया है। आशंका है कि उसकी गमछे से गला घोंटकर हत्या की गई और बाद में साक्ष्य छुपाने की दृष्टिकोण से शव को झाड़ी में छुपा दिया गया। उक्त अधेड़ व्यक्ति क...