रामगढ़, सितम्बर 9 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रामगढ़ शहर के सत्कौड़ी नगर में रविवार शाम जेसी ज्वेलर्स पर हथियारबंद अपराधियों ने गोलीबारी कर लूट की घटना को अंजाम दिया। लेकिन अगले दिन पीड़ित दुकान संचालक आशीष कुमार पिता जगदीश साह की प्राथमिकी ने नया मोड ले लिया। प्राथमिकी के अनुसार रविवार की शाम करीब 7 बजे 5-6 अज्ञात अपराधी हथियार लेकर दुकान में घुसे। उन्होंने लूट और हत्या की नीयत से हमला किया और गोली चलाई। आशीष कुमार ने विरोध किया तो उन्हें चोटें आईं। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। जिसके बाद अपराधी भाग निकले। भागने की जल्दबाजी में उनका एक देसी कट्टा भी मौके पर गिर गया। आशीष कुमार ने स्पष्ट किया है कि विरोध के कारण अपराधी नकदी और गहने नहीं ले जा सके। उन्होंने अपने परिजनों के उस दावे से इनकार किया। जिसमें कहा गया था कि दुकान से 2-3 लाख...