रामगढ़, जनवरी 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि जिले में पैथोलॉजी सेवाओं को पारदर्शी, अनुशासित और आमजन के लिए किफायती बनाने की दिशा में झारखंड मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। रविवार को होटल ला मैरिटल, रामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जेएमएलटीए के लगभग 60 पंजीकृत सदस्यों ने एकजुट होकर जिले के सभी पैथोलॉजी सेंटरों के लिए मानकीकृत मूल्य चार्ट जारी किया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एक स्वर में नारा लगाया वन डिस्ट्रिक्ट वन प्राइस। कार्यक्रम में यह स्पष्ट किया गया कि जारी मूल्य चार्ट को जेएमएलटीए के सभी सदस्यों की ओर से अपने-अपने पैथोलॉजी केंद्रों पर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। संगठन का मानना है कि इस पहल से जिले के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण, भरोसेमंद और समान दरों पर जांच सुविधाएं मिलेंगी। इसे नववर्ष में ज...