रामगढ़, नवम्बर 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर आजसू पार्टी के नगर परिषद अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर परिषद क्षेत्र के 32 वार्डों में जल संकट, ठंड राहत, आवास भुगतान और अन्य बुनियादी सुविधाओं की त्वरित व्यवस्था की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि कई वार्डों में हैंडपंप और जलमीनारें खराब हो चुकी हैं, जिससे लोगों को पेयजल की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है। पार्टी ने मांग की है कि सभी वार्डों में नए चापाकल लगाए जाएं और खराब जलस्रोतों की जल्द मरम्मत कराई जाए। सर्दी के मौसम को देखते हुए आजसू प्रतिनिधिमंडल ने गरीब परिवारों के बीच कंबल वितरण और नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग भी रखी। इसके अलावा, प्र...