दुमका, दिसम्बर 12 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने गुरुवार को रामगढ़ बाजार एवं कड़बिंधा स्थित जिला परिषद की जमीन पर बने मार्केट काम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि रामगढ़ बाजार में निर्मित मार्केट काम्प्लेक्स के सामने सब्जी विक्रेताओं के द्वारा अनधिकृत रूप से दुकान लगा दिए जाने के कारण ग्राहकों को दुकान तक पहुंचने में काफी कठिनाई होती है। खासकर रामगढ़ में लगने वाले गुरुवार एवं रविवार को साप्ताहिक हाट के दौरान काफी जाम की स्थिति बन जाती है। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ही रास्ते को लेकर दो दुकानदारों के बीच मारपीट तक हो गई थी। पीड़ित दुकानदारों के द्वारा भी उपविकास आयुक्त से रामगढ़ बाजार स्थित मार्केट कांप्लेक्स से अतिक्रमण हटाने का लिखित अनुरोध किया है। दुकानदारों के अनुरोध पर ही उप विकास आयुक्त ने ग...