रामगढ़, जुलाई 14 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि । अपराध पर लगाम लगाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम अभियान चलाया गया। पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और गली-मोहल्लों में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए औचक जांच की। इस दौरान बिना नंबर प्लेट, तेज रफ्तार और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को रोका गया। बाइक सवारों और ट्रिपल लोडिंग करने वालों से पूछताछ की गई। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों के पहचान पत्र और उनके आने-जाने की वजह की जांच की गई। कई लोगों को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर थाने लाया गया और सत्यापन के बाद छोड़ा गया। रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान हाल के दिनों में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को ध्यान में र...