रांची, अप्रैल 4 -- रांची। बाबूलाल प्रेमकुमार ग्रुप के शोरूम 'नवाब पार्कर' का उद्घाटन शुक्रवार को रामगढ़ में हुआ। चट्टी बाजार स्थित शोरूम में ग्राहकों के लिए एथनिक वियर में आधुनिक और पारंपरिक परिधानों का विस्तृत संग्रह उपलब्ध कराया गया है। शोरूम के संचालक पंकज पोद्दार ने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग के लिए शेरवानी, साफा, पगड़ी, दुपट्टा, मोजरी, मेंस सूट, कोर्ट पेंट, ब्लेजर, कुर्ता बंडी सेट, कुर्ता पाजामा और इनसे जुड़ी सामग्री उपलब्ध है। उद्घाटन के अवसर पर निदेशक कार्तिकेन कुमार, हर्षवर्धन एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...