दुमका, नवम्बर 30 -- रामगढ़ प्रखंड के कविलासपुर ग्राम, पंचायत भालसुमर में शनिवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा देवी के खलिहान में रखे धान में लगा दी थी आग रामगढ़ प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड के कविलासपुर ग्राम, पंचायत भालसुमर में शनिवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा देवी के खलिहान में रखे धान में आग लगा दी। घटना इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते सालभर के मेहनत से उपजाए पूरी धान जलकर राख हो गया। धान की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। परिवार का भरण-पोषण पूरी तरह खेती पर निर्भर है। इस साल उन्होंने कर्ज लेकर खेती की थी, ऐसे में फसल का नष्ट हो जाना परिवार के लिए दोहरी मार साबित हुआ है। प्रतिमा देवी ने बताया कि उनके परिवार में छह सदस्य हैं और पूरे साल का खर्च इसी धान पर आधारित था। अब परिवार के सामने खाने-पीने तक का संकट उत्पन्न हो गया...